India Vs Sri Lanka : Jasprit Bumrah's grandfather's body found in Ahmedabad | वनइंडिया हिंदी

2017-12-10 1

Jasprit Bumrah's grandfather Santokh Singh Bumrah's body was found in Ahmedabad, a day after his daughter reported a missing persons Complaint. He was 84. According to a report by Ahmedabad Mirror, Santokh was in the city to meet his grandson. An auto driver by profession in Uttarakhand, Santokh was a successful businessman until his son - Jasprit's father - passed away.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादाजी संतोख सिंह का शव गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में साबरमती नदी से मिला है. कहा जा रहा है कि वह पिछले 17 वर्ष से अपने पोते जसप्रीत बुमराह से मिलने की कोशिश कर रहे थे. 84 वर्षीय संतोक सिंह 1 दिसंबर को उत्तराखंड से अहमदाबाद आए थे. 6 दिसंबर जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन था. कहा जा रहा है कि वह जसप्रीत से मिलने के लिए ही अहमदाबाद आए थे. लेकिन उनकी मुलाकात जसप्रीत बुमराह से नहीं हो सकी थी.